झारंखड: HOLI पर लग गई लॉटरी! गाड़ी पलटी तो आलू-प्याज के साथ छिपाकर ले जाई जा रही शराब को भी लूट कर ले गए लोग

परंतु, गोड्डा में पिकअप वान पटलते ही आलू-प्याज की बोरियों के साथ शराब भी सड़क पर गिर गई। तभी वहां मौजूद स्थानिक लोगों ने आलू-प्याज के साथ शराब की भी लूट मचा दी।

झारंखड: HOLI पर लग गई लॉटरी! गाड़ी पलटी तो आलू-प्याज के साथ छिपाकर ले जाई जा रही शराब को भी लूट कर ले गए लोग

बिहार में खपत के लिए एक पिकअप वैन में आलु-प्याज की बोरियों के साथ छुपाकर शराब ले जाये जाने का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। मंगलवार को राज्य के गोड्डा जिले के गुमला में एक पिकअप वैन पलटने से आलू-प्याज की बोरियों के साथ छिपाकर ले जाई जा रही शराब का खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक, शराब की इस खेप को बिहार ले जाया जा रहा था। परंतु, गोड्डा में पिकअप वान पटलते ही आलू-प्याज की बोरियों के साथ शराब भी सड़क पर गिर गई। तभी वहां मौजूद स्थानिक लोगों ने आलू-प्याज के साथ शराब की भी लूट मचा दी।  

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह एक पिकअप वैन में आलू-प्याज की बोरियां लदी हुई थी। यह पिकअप वैन बिहार जाने वाली थी। परंतु, जिले के बसंतराय थाना क्षेत्र में गाड़ी ने अचानक पलटी मार दी, जिससे उसमें लदे आलू-प्याज की बोरियां सड़क पर बिखर गई। आसपास के ग्रामीण पिकअप के ड्राइवर को बचाने के लिए दौड़े, तभी ग्रामीणों ने देखा कि गाडी में आलू-प्याज के साथ-साथ शराब की बोतलें भी सड़क पर बिखरी हुई थीं। 

 कुछ ग्रामीणों ने शराब की लूट की और फिर आलू-प्याज की बोरियां भी ले गए

दौरान ग्रामीणों ने इसकी सूचना बसंतराय थाना को दी, परंतु इस बीच कुछ ग्रामीणों ने शराब की लूट की और फिर आलू-प्याज की बोरियां भी ले गए। बताया जा रहा है कि, यह हादसा बिहार की सीमा में महज 3 से 4 किमी की दूरी पर हुआ। होली के अवसर पर शराब खपाने की योजना थी। पुलिस को चकमा देकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन का ड्राइवर निकलने ही वाला थी की अचानक गाड़ी पलट गई और राज खुल गया। हाल पुलिस इस मामलें में आगे की कार्रवाई कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow